नई टिहरी। टिहरी झील किनारे तिवाड़ गांव व आस-पास के क्षेत्र में बने सभी हट्स नए साल के जश्न के लिए बुक हो चुके हैं जबकि आधा होम स्टे भी पर्यटकों ने बुक करवा लिए हैं। नए साल को लेकर क्षेत्रवासियों में भी उत्साह बना हुआ है।ग्रामीण नए साल के जश्न को पहाड़ी कल्चर के रूप में मनाएंगे इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई है। टिहरी झील के पास तिवाड़ गांव से उप्पू जाखचौरा तक स्थानीय निवासियों के 22 हट्स हैं। सभी हट्स नए साल के लिए पहले ही बुक हो चुके हैं जबकि 37 होम स्टे में से भी आधा होम स्टे भी बुक हो चुके हैं।एक हट की एक रात का किराया 15 सौ से तीन हजार रुपये तक है जबकि होम स्टे की कीमत एक हजार रुपये तक है। नए साल मनाने के लिए जिस तरह से पर्यटक यहां पहुंच रहे है उससे हट्स व होम स्टे संचालकों के चेहरों पर खुशी है। इस बार नए साल के जश्न को यहां पर पहाड़ी संस्कृति के रूप में मनाया जाएगा।