जयकंडी बगड़ के कई घरों सहित प्राइमरी स्कूल में बारिश का मलबा घुस गया है। प्रभावित लोगों का कहना है कि बदरीनाथ हाईवे पर बने स्क्रबरों से मलबा सीधे बस्ती में घुस रहा है।जयकंडी गांव की प्रधान सौंणी देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष सोबती देवी, सामाजिक कार्यकर्ता विजय लाल आदि ने बताया कि एनएच ने ऑलवेदर रोड के तहत बस्ती के ठीक ऊपर स्क्रबर बनाए हैं। शनिवार की रात्रि को हुई तेज बारिश से इन स्क्रबरों से सीधा बारिश का मलबा प्राइमरी स्कूल एवं आस पास की बस्ती में घुस गया। सोबती देवी ने बताया कि एक जुलाई से स्कूल खुलने वाला लेकिन इससे पहले स्कूल मलबे से पट गया है। यही नहीं बस्ती और यहां एसजीआरआर स्कूल को जाने वाला रास्ता भी मलबे से पटा है। ग्रामीणों ने जल्द एनएच से स्क्रबर की सही निकासी और मलबा हटाने की मांग की है।