भारत सरकार डिफेंस को और मजबूत करने के लिए कई तरह के प्लान बना रहा है। वहीं अब रक्षा मंत्रालय ने 5,400 करोड़ रुपये में तीन और बड़ी डील की हैं।
जाहिर है इस डील से भारत का डिफेंस और मजबूत होगा। 3000 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी डील भारतीय आर्मी के लिए न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ की गयी है, जिसके तहत एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट तैयार किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय की ओर से दो अन्य बड़ी डील बीईएल के साथ की गई है। 2,400 करोड़ रुपये के इस डील में ऑटोमेटेड एयर डिफेंस कंट्रोल एंड रिपोर्टिंग सिस्टम ‘प्रोजेक्ट आकाशतीर‘ की खरीद की जाएगी।
वहीं सरकार के दूसरे कॉट्रैक्ट के तहत भारतीय नौसेना के लिए सांरग इलेक्ट्रॉनिक सपोर्ट मेजर सिस्टम की खरीद होगी, जिसके लिए कुल 412 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. ऑटोमेटिक एयर डिफेंस कंट्रोल एंड रिपोर्टिंग सिस्टम ‘प्रोजेक्ट आकशतीर‘ भारतीय सेना के वायु यूनिट्स को और मजबूत बनाएगी। वहीं सारंग सिस्टम के एडवांस इलेक्ट्रॉनिक सपोर्ट मेजर सिस्टम भारतीय नेवी के हेलीकॉप्टर के लिए तैयार किया जा रहा है।
बता दें कि, रक्षा मंत्रालय की ओर से एडवांस्ड कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT 7B खरीदने के लिए 3000 करोड़ रुपये की डील हुई है। ये सैटेलाइट सैनिकों और संरचनाओं के साथ-साथ हथियार और हवाई प्लेटफॉर्मों को सेना की क्षमता को और बढ़ाएगी।