मुनस्यारी। उच्च हिमालयी इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाको में बादल छाने से ठंड में इजाफा हुआ है। पंचाचूली, नंदा देवी आदि स्थानों पर रुक रुक कर बर्फबारी हो रही है। वहीं, निचले इलाकों में बादल छाये हुए हैं। जिसके चलते बीते कुछ दिनों के मुकाबले ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार को मुनस्यारी का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और अधिकतम 11 डिग्री तक पहुंच गया है।