बागेश्वर-जिले में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण कुछ अव्यवस्थाओं के साथ शुरू हो गया है। टीकाकरण सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। हालांकि केंद्रों में नौ बजे से ही लाइन शुरू हो गई थी। युवाओं में टीकाकरण को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। कई युवतियां और महिलाएं भी पहली पाली के टीकाकरण में शामिल रहीं। टीकाकरण का पहला दिन होने के कारण केंद्रों में कुछ अव्यवस्थाएं भी मिलीं। टीकाकरण पंजीकरण के लिए लाइन तो लगी, लेकिन टीके लगाने के बाद आधा घंटे तक रुकने के लिए आरक्षित कमरों में सुरक्षित दूरी का पालन नहीं हो सका।