रुद्रपुर: भीषण गर्मी के बीच जिला अस्पताल में आए दिन पेयजल आपूर्ति ठप होने से मरीज और तीमारदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को बिजली सप्लाई के पेनल का फ्यूज उड़ने से दो घंटे पेयजल व्यवस्था ठप हो गई। इससे मरीजों, तीमारदारों के साथ ही कर्मचारियों को परेशानी झेलनी पड़ी। बाद में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से शिकायत करने बाद पेयजल व्यवस्था बहाल की जा सकी।जिला अस्पताल में बुधवार सुबह करीब 11 बजे पेयजल आपूर्ति ठप होने से कुछ तीमारदारों ने इसकी शिकायत प्रमुख अधीक्षक डॉ. डीएस पंचपाल से की। उन्होंने कहा कि पानी उपलब्ध न होने के कारण उन्हें बाहर से मिनरल वाटर खरीदना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के बीच पानी न मिलने से वार्ड में भर्ती मरीजों व तीमारदारों को दिक्कतें हो रही हैं। करीब दो घंटे बाद बिजली सप्लाई के पेनल में नया फ्यूज लगाया गया।