ज्यादातर महिलाएं नेल पॉलिश की एक्सपायरी चेक करना भूल जाती हैं। अगर आप भी ऐसा ही करती हैं तो अगली बार ऐसा न करें। क्या आप जानती हैं आपकी फेवरेट नेल पॉलिश भी एक्सपायर होती है? आइए जानते हैं आखिर कितने दिन बाद नेल पॉलिश यूज नहीं करनी चाहिए-
आमतौर पर रेगुलर नेल पॉलिश 18-24 महीनें और जेल नेल पॉलिश 24-36 महीनों के बाद एक्सपायर हो जाती है।
नेल पॉलिश की एक्सपायरी जांचने के लिए अपनाएं ये टिप्स-
-एक्सपायर नेल पॉलिश का पता लगाने के लिए सबसे पहले इसके लेबल की जांच करें। नेल पॉलिश उपयोग करने के लिए सुरक्षित है या नहीं, इसका पता उसके लेबल से चलता है।
-अगर आपकी नेल पॉलिश का रंग समय के साथ बदल गया है तो इसे फेंक दें। इस तरह का इस्तेमाल आपके नाखूनों को खराब कर सकता है।
-कई बार नेल पॉलिश की बोतल हिलाने पर भी नेल पॉलिश अच्छी तरह मिक्स नहीं होती है और कहीं ज्यादा गाढ़ी तो कहीं ज्यादा पतली होती है जिससे इसे नाखून पर लगाते समय ये समान रूप से कोट नहीं हो पाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो ये आपकी नेल पॉलिश खराब होने का संकेत हो सकता है।
-नेल पॉलिश की बोतल अगर आसानी से खुल नहीं रही तो समझ जाए कि वो एक्सपायर हो चुकी है। दरअसल, नेल पॉलिश जमने की वजह से वो आसानी से नहीं खुल पाती है।
- एक निश्चित समय के बाद अगर नेल पॉलिश का रंग फीका पड़ने लगे या उससे अलग सी कोई स्मेल आने लगे तो समझ जाइए कि नेल पॉलिश एक्सपायर हो गई है।