Read in App


• Sun, 18 Jul 2021 2:00 pm IST


नुक्कड़ नाटक से बताया टीकाकरण का महत्व


कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए परम पर्वतीय रंगमंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। साथ ही कलाकारों ने हास्य और व्यंग के माध्यम से टीकाकरण के महत्व को बताया। शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और वैक्सीनेशन प्रचार समिति ने गोला पार्क में जिम्मेदार हैं हम नाटक का मंचन किया। मौके पर परम पर्वतीय रंगमंच एवं सांस्कृतिक समिति पौड़ी के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का महत्व समझाया। इस मौके पर टीम लीडर योगेंबर पोली, पारस रावत, रघुवीर पंवार, नीरज नेगी, रोहित मंद्रवाल, प्रीति रावत, अनामिका, आंगनबाड़ी कार्यकत्री बबली मैठाणी, मीना गुप्ता, कौशल्या भट्ट आदि मौजूद थे।