Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Nov 2022 5:07 pm IST


बागेश्वर : भव्य और आकर्षक होगा इस बार का उत्तरायणी मेला


बागेश्वर : ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला अगले वर्ष जनवरी में होगा। इसे भव्य और आकर्षक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। तहसील सभागार में एसडीएम हर गिरी की अध्यक्षता में मंगलवार को पहली बैठक हुई। इसमें एसडीएम ने मेले की प्रस्तावित रूपरेखा बताई। व्यापारियों और नगरवासियों ने मेले संबंधी कई सुुझाव दिए।एसडीएम गिरी ने कहा कि उत्तरायणी मेला जिले की पहचान है। मेले के भव्य आयोजन के लिए सामूहिक रूप से कार्य करना होगा। पिछली गलतियों को दुरुस्त करते हुए सकारात्मक सोच के साथ मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में लोक कला और कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बागनाथ मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को नगर की सफाई, साज सज्जा पर विशेष ध्यान देने को कहा। ईओ को अस्थायी दुकानों के आवंटन में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए।