पौड़ी-नैनीडांडा ब्लाक के क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन अनंतनाथ नागराज मंदिर मजेड़ा में सात दिवसीय पूजा अर्चना कार्यक्रम सूक्ष्म रूप से की गई। हर वर्ष 4 से 10 जून तक अनंतनाथ नागराज मंदिर मजेड़ा में भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता था लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते पिछले वर्ष से भव्य आयोजन नहीं हो पा रहा है। इस वर्ष भी सूक्ष्म रूप से पूजा अर्चना 4 जून को शुरू होकर 10 जून को हुई। इस अवसर पर पूर्व कमिश्नर वीएन शर्मा, उनकी पत्नी रश्मि शर्मा, पुत्र भास्कर शर्मा, रामनगर से नागराज भक्त गुड्डू चौधरी व उनके परिजन, आयुष, आयुषी, मोहनसिंह रावत आदि मौजूद रहे। पूजा अर्चना पुरोहित विक्रम मधवाल ने संपन्न की। भंडारा व अन्य वृहद धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित रखते हुए कोविड नियमों का अनुपालन किया गया।