Read in App


• Thu, 4 Jul 2024 2:01 pm IST


देहरादून में शुरू हुआ डेंगू रोकथाम अभियान ; कंटेनर किये गये सर्च, 47 में मिला लार्वा


देहरादून: बुधवार को सीएमओ कार्यालय में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के बीच डेंगू रोकथाम अभियान को लेकर समन्वय बैठक हुई. इस बैठक में सोर्स रिडक्शन से लेकर फागिंग और जागरूकता अभियान को लेकर चर्चा की गई. बैठक में देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सीएस रावत, नगर निगम के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे.इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर संजय जैन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सभी टीम आपसी समन्वय से कार्य करें. आशा कार्यकत्रियों को फील्ड में पूरा सहयोग किया जाये. उन्होंने कहा निगम कर्मचारी और आशा कर्मी डेंगू रोकथाम अभियान में एक साथ जुटेंगे, ताकि मानसून में डेंगू को नियंत्रित किया जा सके. डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 8480 घरों में डेंगू रोधी अभियान चलाया है. विभाग की ओर से अब तक 26171 कंटेनर सर्च किए गए, जबकि 47 कंटेनर में डेंगू लार्वा पाया गया है.नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने रायपुर, नयागांव, नेहरू ग्राम,मेहुवाला, धर्मपुर जैसे क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए फॉगिंग और सोर्स रिडक्शन का कार्य किया गया है