बागेश्वर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने कहा है कि प्रत्येक स्कूल में एंटी ड्रग कमेटी का गठन करके नशे के दुष्परिणाम की जानकारी दें। किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायाधीश रिजवान अंसारी ने कहा कि बच्चों के हितों को ख्याल में रखते हुए उन्हें उचित मार्ग दर्शन करें। अभिभावक भी बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दें तथा पुलिस संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करें।तहसील सभागार में मासिक समीक्षा बैठक में विगत बैठक की समीक्षा की। संचालन करते हुए जिला परीविक्षा अधिकारी संतोष जोशी ने बताया कि जनपद में फैसिलिटी सेंटर के लिए 5.75 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा है। बच्चों को नशे के दुष्परिणाम परिणाम पर चिंता व्यक्त करते हुए प्राधिकरण के सचिव ने कहा कि बच्चों को स्कूल में नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए उनकी काउंसलिंग करें।