ऋषिकेश: नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अचानक मौसम में आए बदलाव के दौरान भारी बारिश हुई. बारिश के कारण नरेंद्र नगर गंगोत्री हाईवे पर कुंजापुरी मंदिर चौराहे के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ। जिसके कारण करीब 5 घंटे तक सड़क जाम रही. किसी तरह जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर अवरुद्ध मार्ग को खोला गया। जिसके बाद पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सामान्य किया.