चंपावत-कोरोना के खौफ के चलते टनकपुर संयुक्त अस्पताल की ओपीडी लगभग खत्म हो चुकी है। दिन भर में 10 लोग भी अस्पताल में नहीं पहुंच पा रहे हैं।
कोरोनाकाल के बाद से ही टनकपुर अस्पताल में सामान्य उपचार करने वालों की संख्या में काफी गिरावट आई है। सामान्य दिनों में जहां संयुक्त अस्पताल में 200 से 300 ओपीडी होती थी, वहीं इस वक्त 10 मरीज भी अस्पताल की ओर रुख नहीं कर रहे हैं। कोरोना फैलने के डर से लोग झोलाछाप मेडिकल स्टोर से दवाइयां खाकर उपचार करा रहे हैं, जो कि घातक साबित हो सकता है। सीएमएस डॉ एचएस ह्यांकी ने बताया कि बिना चिकित्सकों के परामर्श दवाइयां खाना घातक हो सकता है। डॉ. आफताब आलम ने बताया कि पूर्व की अपेक्षा इस वक्त ओपीडी बेहद कम हो गई है।