रुद्रप्रयाग-केदारनाथ मंदिर में प्रवेश को लेकर शुक्रवार को उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड व तीर्थ पुरोहितों में नोकझोंक हो गई। देवस्थानम बोर्ड के सदस्यों ने तीर्थ पुरोहितों को गर्भगृह में प्रवेश नहीं करने दिया। इस पर कुछ तीर्थ पुरोहितों ने हठ ठान ली कि वे मंदिर में प्रवेश करके रहेंगे। इस विवाद के चलते कुछ देर मंदिर बंद भी रहा। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच बातचीत से मामला शांत हो गया। देवस्थानम बोर्ड के सदस्यों का कहना था कि सिर्फ मुख्य पुजारी व रावल को ही मंदिर के गर्भगृह में जाने की अनुमति है। उधर, गंगोत्री धाम में भी तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड के विरुद्ध प्रदर्शन किया।