Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 12 Aug 2022 6:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

भारत ने चीनी कंपनियों के सस्ते स्मार्टफोन पर लगाया प्रतिबंध, मोबाइल कंपनियों के बचाव में आया चीन


भारत ने चीनी कंपनियों पर टैक्स चोरी करने को लेकर शिकंजा क्या कसा। चीन की अक्ल ठिकाने आ गयी। दरअसल 12,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने की योजना के बीच चीन ने इसका जवाब दिया है। 

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेंग वेनबिन ने कहा, सरकार ने भारत के कदम को ध्यान में रखा है। चीन और भारत के बीच कारोबार और आर्थिक सहयोग पारस्परिक रूप से लाभकारी हैं। हमने खुलेपन और सहयोग के लिए अपनी प्रतिबद्धता को ईमानदारी से पूरा करने का आग्रह किया है। हम चीन की कंपनियों के लिए एक खुला, निष्पक्ष, न्यायसंगत और गैर-भेदभावपूर्ण निवेश और कारोबारी माहौल देने का आग्रह करते हैं। चीन अपनी कंपनियों के वैध हितों और अधिकारों की रक्षा करने में उनका मजबूती से समर्थन करेगा। 

हालांकि, अगर भारत चीन के सस्ते स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगाता है। तो इसका फायदा घरेलू कंपनियों को मिलेगा। क्योंकि, चीन की तीन मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां टैक्स के रडार पर हैं। वीवो, ओप्पो और शाओमी पहले से ही जांच का सामना कर रही हैं। पिछले हफ्ते विवो मोबाइल पर 2,217 करोड़ रुपये कस्टम ड्यूटी की चोरी का आरोप लगा था। इससे पहले सरकार ने 300 से ज्यादा चीनी एप को प्रतिबंध कर दिया था।