आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के
कप्तान और भारतीय टीम के उप-कप्तान के.एल.राहुल बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को
तीन साल से अधिक समय से डेट कर रहे हैं। खबरें आ रही हैं कि दोनों 2023
की शुरुआत में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,"फिलहाल ये पुष्टि
की गई है, जब
तक कि राहुल और अथिया के परिवारों की प्लैनिंग में बदलाव नहीं होता है, कि शादी 2023 की
शुरुआत में हो रही है।"
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, "परिवार
जनवरी और फरवरी के लिए राजी हुए हैं। तारीख और स्थान अभी तक तय नहीं हुआ है। वहीं अथिया
और केएल राहुल मुंबई के आलीशान पाली हिल में संधू पैलेस नाम की इमारत में रहेंगे। जिसका निर्माण अभी
भी बाकी है। ये पूरी तरह से पूरा नहीं हुआ है।"