अल्मोड़ा। पालिका परिषद ने पटाल बाजार में प्रवेश करने वाले चारपहिया वाहनों के लिए प्रवेश शुल्क निर्धारित कर दिया है। रोगी वाहनों को छूट दी गई है। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोेशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में पालिका सभासद और व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। लाला बाजार, थाना बाजार और धारानौला गेट सुबह आठ बजे रात्रि आठ बजे तक बंद रहेंगे। विशेष परिस्थितियों में पालिका की अनुमति प्राप्त करने पर ही गेट खोले जाएंगे। निजी वाहनों से सौ रुपये प्रति फेरा, जबकि व्यवसायिक वाहनों से प्रतिफेरा 300 रुपये शुल्क वसूला जाएगा। ताकि बाजार क्षेत्र में पटालों, नालियों और रास्तों के क्षतिग्रस्त होने पर मरम्मत की जा सके।