विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'नीयत' को लेकर लाइमलाइट में हैं। विद्या इस फिल्म के जरिये लंबे वक्त बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। फिल्म को लेकर अब नई अपडेट सामने आई है जिसके मुताबिक इसका साउंड वर्क पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की 'नीयत' का साउंड वर्क आइकॉनिक एबी रोड स्टूडियो में किया गया है।
विद्या बालन की ये फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। यह एक मर्डर-मिस्ट्री है। फिल्म का डायरेक्शन अनु मेनन ने किया है। फिल्म की कहानी एक अरबपति की पार्टी में हत्याओं की जांच करने वाली एक जासूस (विद्या बालन) के इर्द-गिर्द ही घूमती है। विद्या बालन के साथ ही फिल्म में राम कपूर, राहुल बोस, प्राजक्ता कोली, नीरज कबी, अमृता पुरी, शाहाना गोस्वामी, निकी वालिया, दीपानिता शर्मा, शशांक अरोड़ा जैसे स्टार्स अहम किरदार में होंगे। बताया जा रहा है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में सात जुलाई को दस्तक देगी।