Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Oct 2022 6:00 am IST


मेष, मिथुन और सिंह राशि वालों को मिलेगा धन लाभ, नौकरी में तरक्की और मान सम्मान, जानें अपना राशिफल


ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। 

मेष
आज का दिन आपके मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। पद और प्रतिष्ठा बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप घर परिवार में सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश तो करेंगे, लेकिन वह असंभव  होगा। आय के नवीन स्त्रोत मिलने से आप आगे बढ़ेंगे। आप किसी नई भूमि,भवन व वाहन आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं। 

वृष 
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आज आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर नियंत्रण कुछ लगाना होगा नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है। आपके घर में कुछ असमंजस की स्थिति रहेगी जिसमें आप तालमेल बनाए तो बेहतर रहेगा। कुछ लेनदेन के मामले आपके लिए समस्या लेकर आ सकते हैं। आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे,जिनसे आपको अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके ही बचने को मिल सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज किसी बड़े पद की प्राप्ति कर सकते हैं।

मिथुन
आज यदि आप अपने कॅरियर को लेकर परेशान चल रहे हैं,तो उसमें आज कोई नया मोड़ आ सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से आप के लिए दिन उत्तम रहेगा। आप अपनी सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे और तभी कार्य को करेंगे। यदि कोई आवश्यक कार्य हो,तो उसमें आपको जल्दबाजी दिखानी होगी,नहीं तो वह लंबा खिंच सकता है। आज आपकी अपनी कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात होगी, जिसमें आपको पुराने गिले-शिकवे नहीं उखाड़ने है। 

कर्क 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको घर व बाहर कहीं पर भी किसी लड़ाई-झगड़े में पड़ने से बचना होगा,नहीं तो वह उल्टा आपके ऊपर आ सकता है। आय निश्चित होने के कारण आपको अपने खर्चों की ओर ध्यान देना होगा, नहीं तो बाद में आपको धन के संकट से जूझना पड़ सकता है। किसी सामाजिक कार्यक्रम में आपकी वाणी आपका कोई वाद-विवाद करा सकती है,इसलिए नियंत्रण बनाए रखें। 

सिंह 
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप किसी नए घर,मकान,वाहन आदि की खरीदारी की योजना बना सकते हैं,जिसमें आपको परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा,जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं,उन्हें अपने किसी साथी की मदद से कोई नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आपको किसी काम को कल पर टालने से बचना होगा,नहीं तो वह बाद में आपके लिए सिरदर्द बन सकता है।

कन्या
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है,जो लोग अपने धन का निवेश शेयर बाजार अथवा लॉटरी आदि में निवेश करते हैं,वह आज अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे,लेकिन आपको किसी व्यक्ति की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा,उसके लिए आपको कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है,इसलिए सावधान रहें। 

तुला
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोग आज अपनी कुछ रुकी हुई योजनाओं के फिर से शुरू होने से प्रसन्न रहेंगे और इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी,लेकिन आपको लाभ के अवसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा,तभी आप अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे। परिवार का कोई सदस्य आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकता है,जिसे आप पूरे अवश्य करेंगे। आज आप भगवान की भक्ति में ज्यादा लगेंगे,जिसके कारण आप धार्मिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

वृश्चिक
आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है,क्योंकि उनके साथी आज उन्हें अपनी बातों से खुश करेंगे और माता-पिता से चल रहा कोई वाद विवाद भी समाप्त होगा, लेकिन आपको किसी गलत व्यक्ति का साथ देने से बचना होगा,नहीं तो कार्यक्षेत्र में अधिकारी आप से भी नाराज हो सकते हैं। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी, इसलिए उसमें मधुरता बनाए रखें। 

धनु
आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है,उनकी प्रतिष्ठा बढ़ने से आज प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी से अपशब्द बोलने से बचना होगा। यदि कुछ कानूनी मामलों में अड़चन आ रही थी,तो वह भी सुलझ सकती हैं। व्यापार कर रहे लोग आज जोखिम उठाने से बचे,नहीं तो उनको नुकसान हो सकता है। 

 मकर
आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपके घर अतिथियों का आगमन होगा। आप परिवार में छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आज कोई व्यक्ति आपके स्वाभिमान को ठेस पहुंचा सकता है,लेकिन फिर भी आपको चुप रहना बेहतर होगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे। 

कुंभ
आज का दिन नौकरी कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि उन्हें कोई नई नौकरी मिलने से प्रसन्नता होगी। आपको व्यावसायिक क्षेत्र में कुछ यात्रा करने का मौका मिलेगा,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी,जो लोग लॉटरी आदि में अपने धन का निवेश करते हैं,उन्हें अच्छा मुनाफा मिल सकता है,इसलिए दिल खोलकर निवेश करें,लेकिन कार्यक्षेत्र में कोई विरोधी आपके कामों में रोड़ा करने की कोशिश कर सकता है। 

मीन
आज का दिन आपको लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाना होगा,क्योंकि आपके खर्चे बढ़ सकते हैं,जो आपके लिए परेशानी लेकर आएंगे। आपको किसी अपरिचित व्यक्ति से किसी प्रकार की कोई भी जानकारी देने से बचें।