हरिद्वार। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कृषि कानूनों के विरोध में टोल प्लाजा बहादराबाद पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना छठे दिन भी जारी रहा। धरना सभा को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष रविंदर धामा ने कहा कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेगी तब तक किसानों का संघर्ष जारी रहेगा ।किसान किसी भी सूरत में पीछे हटने वाला नहीं है ।अगर अगली सरकार तक भी किसानों को आंदोलन चलाना पड़ा जो किसान उसके लिए भी तैयार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री और विधायक अपनी आमदनी दोगुनी कर रहे हैं। सरकार ने प्रदेशों में वह केंद्र में आने से पहले बड़े-बड़े वादे किए थे कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा किसानों के खाते में पैसा आएगा। लेकिन कर्ज माफ हुआ उद्योगपतियों का किसी किसान का कोई कर्ज माफ नहीं किया गया ।
यह सरकार पूर्ण रूप से किसान मजदूर विरोधी सरकार है ।इस दौरान धरना स्थल पर भाकियू के प्रदेश महासचिव रवि कुमार .जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री. प्रदेश सचिव युवा अंकुर चौधरी .,विकास कुमार, बलिंदर सिंह ,धर्मेंद्र ,गुलजार राजपूत ,शोएब अंसारी, राहुल ,भूपेंद्र सैनी, राजेंद्र सिंह ,रामपाल सिं,ह समीम भट्टी ,विपिन ,सिराज अंसारी ,सलीम ,गुफरान, चांद वीर, फारूक अली, विक्की आदि उपस्थित थे। किसानो के धरनास्थल पर पहुँचकर बहादराबाद ब्लॉक प्रमुख सुरेशो देवी के प्रतिनिधि जसवंत सिंह चौहान ने समर्थन दिया। जसवंत चौहान ने कहा कि किसान ही अन्य पैदा कर देश और दुनिया के लोगों का पेट भरता है लेकिन सरकार की हठधर्मिता के चलते किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ दिखाई जा रही किसानों की एकता की सराहना की और कहा कि किसान किसी भी सूरत में अब उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा उन्होंने सरकार से कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेने की मांग की।