Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Feb 2022 1:52 pm IST


श्रमदान कर सड़क और नाले की सफाई की


लोकतंत्र उत्सव को सफल बनाने के लिए गांव शौकानगला में बूथ पर जाने वाले मार्ग पर ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क और नाली की सफाई की। केलाखेड़ा के निकटवर्ती ग्राम शौकानगला में सोमवार को मतदान के दिन पोलिंग बूथ को जाने वाले रास्ते के बीच बनी सड़क और नाली की ग्रामीणों ने श्रमदान कर सफाई की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बनी अधिकतर नालियों की समय पर सफाई न होने पर नालियों का पानी सड़क पर बहने लगता है। गांव वासियों ने बताया कि नालियों की सफाई कराने के लिए कई बार एसडीएम को पत्र लिखा था। वहां गुरवीर सिंह, रविंद्र सिंह, बलजीत सिंह, सतनाम सिंह, रामपाल सिंह, सुखवीर सिंह, मनिंदर सिंह, अजीत सिंह, बलजीत सिंह आदि थे।