केंद्र सरकार के कर्मियों और पेंशनरों को पहली जुलाई से महंगाई भत्ता 'डीए' और महंगाई राहत 'डीआर' मिलने की संभावना है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के एजेंडे वाली टेबल पर 'डीए/डीआर' की फाइल पहुंच गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब उस फाइल पर कैबिनेट की मुहर लगना बाकी है। इस बार डीए/डीआर में चार से पांच फीसदी की बढ़ोत्तरी हो सकती है। मौजूदा समय में 34 फीसदी की दर से मिलने वाला महंगाई भत्ते की दर 38 फीसदी तक पहुंच जाएगी।
पहली जुलाई से महंगाई भत्ते में 4-5 फीसदी की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स का डेटा भी डीए/डीआर में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी की संभावना जता रहा है। केंद्र सरकार द्वारा डीए/डीआर में वृद्धि करने के बाद सभी राज्य सरकारें भी अपने-अपने कर्मियों को यह फायदा प्रदान करती हैं।
माना जा रहा है कि, इसकी बढ़ोत्तरी का फायदा, लगभग 47 लाख केंद्रीय कर्मियों और 63 लाख पेंशनरों को मिलेगा। अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपये है, और डीए में चार फीसदी की वढ़ोत्तरी होती है, तो 38 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से उसके वेतन में लगभग 720 रुपये बढ़ जाएंगे।