नैनीताल। मल्लीताल निवासी मो. अली ने शिकायती पत्र में कहा है कि उसके पास कुछ दिन पहले राजस्थान से राहुल गुप्ता नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसे नौकरी देने जाने का आश्वासन दिया। जबकि रजिस्ट्रेशन और कागजी कार्रवाई के लिए 10 हजार रुपये जमा करने की बात कही। नौकरी के लालच में रुपये जमा किए, परंतु इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामला साइबर सेल को भेजा जा रहा है।