बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर शानदार एक्टर होने के साथ-साथ लेखक, डायरेक्टर और सिंगर भी हैं। फरहान अपने टैलेंट से कई बार फैंस के होश उड़ा देते हैं। उनका खुदा का लाइव बैंड भी है, जिसके जरिए वह दुनियाभर में म्यूजिक कॉन्सर्ट भी करते रहते हैं। एक्टर आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट करने वाले थे, जिसके लिए बेहद ही शानदार सेट भी तैयार किया गया था लेकिन फरहान अख्तर के इस लाइव कॉन्सर्ट के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है।
दरअसल तेज आंधी और तूफान में कॉन्सर्ट का सेट पूरी तरह से भरभराकर गिर गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा यह दृश्य बेहद खतरनाक लग रहा है। हालांकि गनीमत रही इस हादसे में किसी को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। इस वीडियो को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।