हरिद्वार। गन्ना विभाग की टीम की ओर से गन्ना सर्वे के कार्य का निरीक्षण लगातार जारी है। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व सीडीआई ने तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में पहुंचकर गन्ना सर्वे के कार्य का औचक निरीक्षण किया। बुधवार की सुबह लक्सर के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रदीप वर्मा व सीडीआई समय सिंह ने लक्सर क्षेत्र के भुरना, शेखपुरी, न्यामतपुर, माजरी, प्रह्लादपुर, चंद्रपुरी व तुग़लपुर गांव में जाकर सर्वेक्षण के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान गन्ना पर्यवेक्षक खेतों में किसान के साथ गन्ने का निरीक्षण करते मिले। प्रदीप वर्मा ने किसानों को गन्ने में बेहतर पेडी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसानों से सर्वे कार्य के दौरान खेत पर रहने की अपील की। इस दौरान गन्ना पर्यवेक्षक ब्रिजेश कुमार, मनोज प्रजापति, देवेंद्र कुमार, मनोज धारीवाल, अंकित प्रजापति, कृष्णपाल सिंह, रईस अहमद आदि मौजूद रहे।