DevBhoomi Insider Desk • Tue, 6 Jun 2023 10:58 am IST
72 करोड़ की एचएमटी भूमि पर क्या बनेगा बड़ा सवाल, कांग्रेस के विधायक कैड़ा ने दिया ये जवाब
आम हो या खास लोगों के हाथों की शान कहे जाने वाली रानीबाग स्थित एचएमटी घड़ी फैक्ट्री 2016 में बंद हो चुकी है. एचएमटी फैक्ट्री का अस्तित्व खत्म होने के बाद भूमि अब राज्य सरकार के पास है. भीमताल बीजेपी विधायक राम सिंह कैड़ा ने सरकार से इस भूमि पर मिनी सिडकुल बनाने की मांग तेज कर दी है. वहीं कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने इस मामले पर सरकार पर निशाना साधा है.मिनी सिडकुल खोलने की मांग: पिछले साल केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने एचएमटी की 45.33 एकड़ भूमि 72 करोड़ दो लाख 10 हजार रुपए की रिजर्व प्राइज पर उत्तराखंड सरकार को बेच दी है. लेकिन 8 महीने गुजरने के बाद भी एचएमटी फैक्ट्री की भूमि पर कोई योजना तैयार नहीं हो पाई है. ऐसे में विपक्ष भी अब सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा है कि भूमि खरीदे कई महीने हो चुके हैं. लेकिन राज्य सरकार उक्त भूमि पर अभी तक कोई विकास कार्य के लिए योजना तैयार नहीं कर पाई है. भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा उक्त भूमि पर सिडकुल स्थापित करने की राज्य सरकार से मांग कर चुके हैं.