Read in App


• Thu, 27 May 2021 7:00 pm IST


दो साल बाद भी नहीं लग सका बिजली का पोल


बागेश्वर-जनपद के पारखेत गांव के मौडियार में दो वर्ष पूर्व ध्वस्त बिजली के पोल को अबतक विभाग बदल नहीं पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग ने दो साल से उक्त पोल के तारों को चीड़ के पेड़ में लटकाया है, जिससे गांव में खतरा बना हुआ है उन्होंने शीघ्र पोल सही न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।