Read in App


• Thu, 25 Jan 2024 5:06 pm IST


उत्तराखंड के इस जिले में लिंगानुपात में सुधार, बेटियों की संख्या हुई बेटों से अधिक


बागेश्वर। जिले के लिंगानुपात में लगातार सुधार हो रहा है। इस बार भी बेटियों की संख्या बढ़ी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिसंबर तक 1000 बालकों के सापेक्ष बालिकाओं की संख्याा 1012 रही है जो वर्ष 2012-13 के सापेक्ष 133 अधिक है। इस बार प्रदेश में बालक-बालिकाओं का लिंगानुपात प्रति हजार लड़कों पर 984 लड़कियों का है।वर्ष 2012-13 में जिले में बालक-बालिकाओं का लिंगानुपात 1000 के सापेक्ष 879 था। वर्ष 2013-14 से लिंगानुपात में सुधार होने लगा। वर्ष 2015-16 में कुछ गिरावट के बाद अगले चार साल में लिंगानुपात लगातार बढ़ता रहा। वर्ष 2019-20 में बालिका लिंगानुपात उच्च स्तर पर पहुंचकर 1012 हो गया था। हालांकि अगले साल फिर बाल लिंगानुपात में गिरावट देखने को मिली, लेकिन यह गिरावट मामूली थी। चालू वित्त वर्ष में एक बार फिर से लिंगानुपात में उछाल आया और दिसंबर महीने में ही बाल लिंगानुपात ने वर्ष 2019-20 के आंकड़े की बराबरी कर ली।