Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Apr 2023 11:49 am IST


प्रशासनिक कार्यों के साथ रोज दो घंटे मरीजो का अल्ट्रासाउंड भी करेगे CMO


सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने सेवा भावना की मिशाल पेश की है। मूलरूप से रेडियोलॉजिस्ट होने के कारण अब वह अपने प्रशासनिक कार्यों के साथ ही प्रतिदिन रुद्रपुर जिला अस्पताल में दो घंटे मरीजों का अल्ट्रासाउंड भी करेंगे।
मंगलवार को रुद्रपुर जिला अस्पताल में हाईटेक अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ किया गया। पहले दिन सीएमओ डॉ. शर्मा ने करीब 15 मरीजों का स्वयं अल्ट्रासाउंड किया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में पहले से ही एक और अल्ट्रासाउंड मशीन है, लेकिन मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण लंबी लाइन लगती है। जनता की इस समस्या को देखते हुए वह प्रतिदिन सुबह साढ़े आठ बजे से सुबह साढ़े 10 बजे तक मरीजों का अल्ट्रासाउंड करेंगे।