जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी तीन नई फ्लाइट्स
देहरादून से अब तीन नए गंतव्यों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो गयी है। १२ जनवरी से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर तीन नयी फ्लाइट देहरादून को देश के विभिन्न शहरों से जोड़ने वाली हैं। यात्रियों को अब जयपुर, अहमदाबाद और दिल्ली के लिए फ्लाइट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से मिल सकती हैं। यह फ्लाइट सेवा स्पाइस जेट एयरवेज विमान कंपनी ने शुरू की है ।कोरोना काल के कारण बंद हुई ये सेवाएं २०२१ के नए साल से शुरू कर दी गयी है। भविष्य में देहरादून से एयर सेवा सभी बड़े प्रमुख शहरों को कनेक्ट करेगी।