Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 May 2022 3:49 pm IST


नोठा मेला 14 मई से


14 से 16 मई तक होने वाले नोठा कौथिक के आयोजन को भव्य बनाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र चाकर की अध्यक्षता में आदिबदरी मंदिर परिसर में मंदिर समिति की बैठक हुई।इस मौके पर बताया गया कि 14 मई को नोठा मेले के उद्धाटन क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल द्वारा किया जायेगा तथा स्थानीय विद्यालयों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही संध्या में गीत एवं नाट्य विभाग भारत सरकार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। वहीं 15 मई को स्थानीय ममंद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा गीत एवं नाट्य विभाग भारत सरकार द्वारा विशेष रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। वही 16 मई को नोठा नृत्य पेश किया जायेगा तथा लाटरी का ड्रा भी आयोजित किया जायेगा। मंदिर समिति ने समापन पर सीएम को भी आमंत्रण पत्र भेजा है। इस मौके पर मंदिर समिति अध्यक्ष विजयेश , महामंत्री गैणा सिंह रावत, कोषाध्यक्ष भुवन बरमोला, विनोद नेगी, विजय चमोला, नवीन बहुगुणा, हेमेन्द्र कुंवर, लक्ष्मण नेगी,बलवंत भंडारी, भुवन बरमोला व मुकेश खंडूड़ी आदि थे।