Read in App


• Sun, 18 Jul 2021 12:30 pm IST


सुस्त पड़ी पुलिस, बिना रोकटोक पहाड़ चढ़े पर्यटक


कोटद्वार: बाहरी राज्यों से बगैर आरटी पीसीआर रिपोर्ट पहाड़ चढ़ने से रोकने के लिए बीते सप्ताह जो मुस्तैदी पुलिस ने दिखाई, इस मर्तबा वह मुस्तैदी कहीं नजर नहीं आई। नतीजा, शनिवार सुबह से ही मैदानी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पर्यटक पर्वतीय क्षेत्रों की ओर बेरोकटोक जाते रहे। गढ़वाल-बिजनौर सीमा पर स्थित कौड़िया चेकपोस्ट पर पुलिस महज खानापूर्ति के नाम पर खड़ी नजर आई। उधर, बाहरी राज्यों से आ रहे वाहनों को रोकने के बजाय तिलवाढांग चौकी में तैनात पुलिस टीम दोपहिया वाहनों के चालान करने में व्यस्त दिखी।