Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Feb 2022 10:42 am IST

अपराध

खाते संबंधी जानकारी किसी को भी देने से पहले पढ़ लें दून के ये मामले


देहरादून: साइबर ठगी के दो मामलों में ठग ने अध्यापिका और कर्नल की पत्नी के खाते से एक लाख 48 हजार रुपये निकाल लिए। पहले मामले में शिकायतकर्ता चुक्खुवाला निवासी नीलम सक्सेना ने तहरीर दी कि वह एक स्कूल में अध्यापिका है। चुनाव में उनकी बीएलओ के तौर पर ड्यूटी लगी थी। चुनाव से पहले उन्हें 12 फरवरी को अज्ञात नंबर से फोन आया। व्यक्ति ने कहा कि वह विकास भवन से बोल रहा है। उन्हें चुनाव ड्यूटी का मेहनताना दिया जाना है। बातों में उलझाकर साइबर ठग ने अध्यापिका से खाते संबंधी जानकारी हासिल कर खाते से 88 हजार रुपये निकाल लिए। शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी घटना में सर्कुलर रोड निवासी कर्नल की पत्नी सुरम्या ने बताया कि उन्होंने मकान किराए पर देने के लिए विज्ञापन दिया था।   एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि उसे किराए पर मकान लेना है। शातिर ने एडवांस पैमेंट देने के नाम पर महिला का गूगल पे नंबर मांगा। इसके बाद आरोपित ने अपने खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए। डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।