Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Oct 2022 8:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

पुतिन की बड़ी चेतावनी, बोले- NATO से जंग से होगी वैश्विक तबाही


नई दिल्‍ली: यूक्रेन के साथ जारी जंग को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, उन्हें जंग और इस वजह से बने मौजूदा हालात को लेकर कोई दुख नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें यूक्रेन में संघर्ष के बारे में खेद है? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं! रूस सही काम कर रहा है।

कजाख की राजधानी अस्ताना में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए व्‍लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन को नष्ट करना रूस का लक्ष्‍य नहीं था। हम जो सही है, वही कर रहे हैं। खुद की सुरक्षा के लिए ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत और चीन ने यूक्रेन मुद्दे पर शांतिपूर्ण बातचीत का समर्थन किया था। बीते माह जब उज्बेकिस्तान में एक शिखर सम्मेलन में संघर्ष के दौरान दोनों देश के नेता मुझसे मिले तो उन्हें शांतिपूर्ण बातचीत की पहल करने को कहा था।

बाली शिखर सम्‍मेलन में शामिल होने पर फैसला नहीं

रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडन को लेकर कहा कि उन्‍हें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बातचीत की कोई जरूरत नहीं दिखती। उन्‍होंने कहा, रूस के साथ NATO सैनिकों के किसी भी सीधे संघर्ष से वैश्विक तबाही होगी। पुतिन ने बाली में होने वाले शिखर सम्मेलन पर कहा कि उन्होंने अभी तक इंडोनेशिया के बाली में अगले महीने 20 देशों के समूह के शिखर सम्मेलन में भाग लेने का फैसला नहीं लिया है।