Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Feb 2022 11:43 am IST

राजनीति

कांग्रेस के घोषणा पत्र में बेरोजगार फार्मासिस्टों के जिक्र से उत्साह


देहरादून। बेरोजगार डिप्लोमा एलोपैथिक फार्मासिस्ट की भर्ती का मामला कांग्रेस ने चुनाव में लपक लिया है। कांग्रेस ने इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। जिससे बेरोजगार फार्मासिस्टों में उत्साह है। वह कांग्रेस का आभार जता रहे हैं।

महासंघ द्वारा 135 दिन के आंदोलन के पश्चात बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया गया था और कांग्रेस पार्टी को 2022 के चुनाव में पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया गया था। कांग्रेस पार्टी ने भी 21000 बेरोजगार फार्मासिस्टों को आश्वस्त किया था कि उनके घोषणा पत्र में फार्मासिस्टों को वरीयता दी जाएगी और सरकार बनने पर प्राथमिकता के आधार पर मांगों पर सकारात्मक कदम उठाएगी। बुधवार को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के द्वारा पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया गया जिसमें फार्मेसिस्ट की मांगों को प्रमुखता से रखा गया है।

राज्य बनने के 21 वर्ष पश्चात किसी राष्ट्रीय पार्टी के घोषणापत्र में फार्मासिस्ट प्रकरण आने पर महासंघ अध्यक्ष महादेव गौड़ ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उनके द्वारा कहा गया पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ही फार्मासिस्टों को रोज़गार के साथ सम्मान दिया था। अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा बेरोजगार फार्मासिस्टों के साथ घोर अन्याय किया गया और जन स्वास्थ्य को भी नजरअंदाज किया गया। इस सरकार ने रोज़गार देने की जगह सृजित 536 पदों को ही समाप्त कर बेरोजगार फार्मासिस्टों के भविष्य के साथ घोर खिलवाड़ किया है। कहा कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें न्याय की उम्मीद है।