DevBhoomi Insider Desk • Fri, 10 Jun 2022 11:23 am IST
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस विभाग ने शुरू की तैयारियां, हेलीपैड सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश
उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान हेलीपैड पर लोगों की मौजूदगी कई बार खतरा बन जाती है. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इसके मद्देनजर न केवल केदारनाथ व्यवस्थाओं पर दिशा निर्देश दिए हैं. बल्कि वीवीआईपी दौरे के दौरान भी हेलीपैड पर इसको लेकर एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. वहीं, इस दौरान डीजीपी ने आगामी कावड़ यात्रा के लिए पुलिस विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की भी जानकारी दी. अशोक कुमार ने कहा उत्तराखंड में कई बार हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ती है. इस दौरान हेलीपैड पर तीर्थयात्री या स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा होती है. जिस कारण हादसे होने की संभावना रहती है. इसके मद्देनजर उत्तराखंड में संचालित सभी हेलीपैड पर अतिरिक्त यात्रियों के जाने पर बैन लगा दिया गया है. हेलीपैड पर वही यात्री जा सकता है, जिसको हेली सेवाओं के माध्यम से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना हो. वहीं, आगामी कावड़ यात्रा पर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के आला अधिकारियों के साथ उत्तराखंड पुलिस की कोआर्डिनेशन बैठक की जाएगी. जिसमें कावड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस अपना रोड मैप साझा करेगी. ताकि, कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी यात्री और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. उसके लिए सभी राज्य आपस में समन्वय बनाकर कावड़ यात्रा को सफल बनाने की कोशिश करेंगे।