बिग बॉस ओटीटी’ की विनर रह चुकीं दिव्या अग्रवाल इन दिनों अपनी सगाई को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। उन्होंने एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद के साथ हुए ब्रेकअप के आठ महीने बाद अपूर्व से इंगेजमेंट कर ली है। दिव्या और अपूर्व की सगाई कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है और वे उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों दिव्या अग्रवाल ने अपने बर्थडे बैश की तस्वीरें शेयर कर अपूर्व पडगांवकर के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी और सगाई का ऐलान किया था। अब यूजर्स उन्हें ‘गोल्ड डिगर’ कर हैं जिससे एक्ट्रेस भड़क गई और ट्रोलर्स को लेकर बात की है।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा लोगों को उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कमेंट नहीं करना चाहिए। साथ ही उन्होंने वरुण सूद के रिएक्शन पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'मैं वरुण सूद के रिएक्शन पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती, लेकिन मैं अपनी सगाई के संबंध में फैंस से कुछ संवेदनशीलता की उम्मीद करूंगी, मैं कई रिलेशनशिप में रही हूं और इसके बारे में हमेशा खुली रही हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं होना चाहिए कि लोग मेरी पर्सनल लाइफ पर कुछ भी कह सकते हैं।'
एक्ट्रेस ने कहा 'अब मेरी सगाई हो गई है और उन्हें कुछ संवेदनशीलता दिखानी चाहिए और मेरे पिछले रिश्ते के बारे में बात नहीं करनी चाहिए, मैं अपने इस रिश्ते में बहुत खुश जगह हूं और अपूर्व के साथ अपनी आगे की जिंदगी देख रही हैं।' मालूम हो कि दिव्या अग्रवाल वरुण सूद से पहले तीन सालों तक अपूर्व के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। एक्ट्रेस का कहना था कि, वरुण से ब्रेकअप के बाद उन्हें फिर अपूर्व में प्यार और सपोर्ट मिला।