हवालबाग ब्लॉक के ग्राम पंचायत चितई, सिराड़ और बिरोड़ा पिठौनी के ग्रामीणों ने नियमित बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की। मामले में ग्रामीणों ने जल्द कार्रवाई के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि चितई, सिराड़, बिरोड़ा और पिठौनी ग्राम पंचायतों में बीते साल भर से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। आए दिन ग्रामीणों को अधेंरे में रात काटनी पड़ रही है। जिस वजह से ग्रामीण परेशान है। कई बार शिकायत के बाद भी विभाग की ओर से कार्रवाई नही की गई है। जिससे दिनों दिन ग्रामीणों की परेशानी बढ़ते जा रही है। रात में बिजली नही होने से कई बार जंगलों जानवरों का भी डर लगा रहता है। कई स्थानों पर झुलते तार भी दुर्घटनाओं को दावत दे रहे है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की। यहां ज्ञापन में हिमांशु सिराड़ी, राजेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, बलवीर सिंह, संजय कुमार, गोपाल सिंह आदि के हस्ताक्षर है।