आज 18 अक्टूबर मंगलवार को पुष्य नक्षत्र है। आमतौर पर इसे खरीददारी का शुभ योग कहा जाता है, लेकिन ये पूजा-पाठ और दान-पुण्य के लिए भी बहुत ही शुभ योग है। इस दिन किए गए धर्म-कर्म से अक्षय पुण्य मिलता है और भक्तों की पूजा-पाठ जल्दी सफल होती हैं। मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाकर अपनी दिनचर्या की शुरुआत करनी चाहिए। इससे भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार पुष्य नक्षत्र में घर के लिए जरूरी चीजें जैसे सोना-चांदी के आभूषण, वाहन, कपड़े, जमीन-जायदाद आदि खरीदने की परंपरा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई चीजें घर-परिवार के लिए शुभ रहती हैं और लंबे समय तक खराब नहीं होती। खरीददारी के साथ ही इस दिन कुछ खास चीजों का दान भी करना चाहिए। जानिए किन चीजों का दान पुष्य नक्षत्र के शुभ योग में कर सकते हैं।
मंदिर में करें पूजन सामग्री का दान
किसी मंदिर में पूजन सामग्री जैसे कुमकुम, चावल, हल्दी, घी, तेल, धूप, हार-फूल, सूखे मेवे, अबीर, गुलाल आदि चीजें दान कर सकते हैं। ये सभी चीजें दैनिक पूजन में काम आने वाली होनी चाहिए।
सुहागिन को दान करें सुहाग का सामान
किसी जरूरतमंद सुहागिन को सुहाग का सामान जैसे लाल साड़ी, लाल चूड़ियां, कुमकुम, बिंदी, ज्वेलरी आदि चीजें दान कर सकते हैं।
गौशाला में करें इन वस्तुओं का दान
किसी गौशाला में गायों की देखभाल करें। गायों के लिए धन का दान करें और हरी घास खिलाएं। अगर संभव हो सके तो किसी गौशाला में गाय का दान करें।
नदी स्नान करें और फिर किनारे पर ही करें दान-पुण्य
पुष्य नक्षत्र के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने की भी परंपरा है। नदी में स्नान के बाद वहीं किनारे पर जरूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार धन, अनाज, कपड़े, जूते-चप्पल का दान करें।
छोटी बच्चों को करें पढ़ाई की वस्तुओं का दान
अपने घर के आसपास जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में काम आने वाली चीजें जैसे कॉपी, पेन, पेंसिल, बेग, ड्रेस आदि वस्तुओं का दान करें।