चमोली जनपद के ग्राम प्रधानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय गेट पर तालाबंदी कर दी और इसके बाद धरना-प्रदर्शन भी किया। वहीं इसके बाद रैली निकालकर नारेबाजी की और अपना विरोध जताया।
बता दें कि ग्राम प्रधान कॉमन सर्विस सेंटर को प्रतिमाह ढाई हजार रुपये दिलाने का आदेश वापस लेने के साथ ही अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं।
इससे पहले ग्राम प्रधान संगठन ने इस मामले को लेकर विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयों के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया और धरना दिया था। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी और दशोली ब्लॉक में प्रधान संगठन के अध्यक्ष नयन सिंह कुंवर के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन भेजा था।