अल्मोड़ा-अल्मोड़ा जिले में मंगलवार को 33 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गई है। वहीं एक संक्रमित ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मंगलवार को निकले कोरोना संक्रमित मरीजों में से चौखुटिया ब्लॉक से 2, धौलादेवी 1, द्वाराहाट 1, ताकुला 3, ताड़ीखेत 1, रानीखेत से 5 मरीज शामिल है। इसके अलावा ब्लॉक हवालबाग व अल्मोड़ा नगर व आस-पास से 20 मामले शामिल है।