Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Dec 2022 11:28 am IST


केदारनाथ धाम में ठंड बढ़ने पर पुनर्निर्माण कार्य में लगे 200 मजदूर लौटे, ITBP के 30 जवान तैनात


रुद्रप्रयाग :  दिसंबर का तीसरा सप्ताह बीत गया है लेकिन अभी तक केदारनाथ की पहाड़ियां बर्फ विहीन हैं। रात को अत्यधिक पाला गिरने से कड़ाके की ठंड हो रही है जिससे पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ठंड बढ़ने पर बीते दो सप्ताह में 200 मजदूर लौट आए हैं जबकि 150 से अधिक मजदूर धाम में पुनर्निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं।केदारनाथ में दूसरे चरण के पुनर्निर्माण के कार्य जोरों पर है। सेना के दो चिनूक हेलीकॉप्टर अभी तक 400 टन से अधिक निर्माण सामग्री धाम पहुंचा चुके हैं लेकिन धाम में हो रही कड़ाके की ठंड मजदूरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। तापमान सुबह 10 बजे तक माइनस में दर्ज किया जा रहा है। अपराह्न बाद धूप ढलते ही ठंड बढ़ रही है जिससे यहां काम करना तो दूर बाहर खड़ा होना मुश्किल हो रहा है। पुनर्निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था डीडीएमए के अधिकारियों का कहना है कि केदारनाथ में ज्यादातर समय तापमान माइनस 7 से 10 डिग्री तक पहुंच रहा है। ठंड के कारण बीते दो सप्ताह में 200 मजदूर धाम से गौरीकुंड, सोनप्रयाग लौट आए हैं। 150 से अधिक मजदूर मंदाकिनी नदी किनारे दुकानों के निर्माण के साथ पुलिस स्टेशन, ईशानेश्वर मंदिर, यात्रा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि कार्यों में जुटे हैं।