देहरादून: आज को होने जा रही मतगणना को लेकर पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इसमें करीब 600 से अधिक पुलिस कार्मिकों के साथ पीएसी की दो कंपनी भी तैनात की गई हैं। प्रत्याशियों के साथ सुरक्षाकर्मियों को भी मतगणना स्थल तक जाने की इजाजत नहीं है। मतगणना स्थल के बाहर व अंदर सुरक्षा चक्र बना दिया गया है। एसएसपी ने बुधवार को मतगणना स्थल रायपुर स्पोर्ट्स कालेज में सभी पुलिस कार्मिकों की ब्रीफिंग की।
एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने कहा कि पुलिसकर्मी सुबह छह बजे तक अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचेंगे। मतगणना स्थल व उसके आसपास के दायरे में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश न करने दें। उन्होंने कहा कि सीओ नेहरू कालोनी व थानाध्यक्ष रायपुर इस बात का ध्यान रखेंगे कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के बाहर मार्गो पर किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो।