Read in App


• Fri, 14 May 2021 7:46 am IST


कोरोना: अब कम से कम 84 दिन बाद लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज


उत्तराखंड में कोविशील्ड टीके की पहली डोज लेने वालों को अब दूसरी डोज के लिए अब दोगुना इंतजार करना होगा। केंद्र ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र जारी कर कहा है कि कोविडशील्ड के मामले में दो डोज के बीच का अंतर कम से कम 12 सेे 16 हफ्ते होना चाहिए जो पहले छह से आठ सप्ताह था।

प्रदेश सरकार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से मिले पत्र के मुताबिक कोविशील्ड टीके को लेकर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति ने नए वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पहली और दूसरी डोज के बीच का अंतराल बढ़ाया है।


इस बदलाव से प्रदेश में उन लोगों को इंतजार अब दोगुना हो गया है जो दूसरी डोज का इंतजार मई माह में कर रहे थे। प्रदेश में कोविशील्ड की पहली डोज अप्रैल माह में लगनी शुरू हुई थी। यह अभियान भी 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए था। परेशानी है कि इसी वर्ग के लिए टीकों की कमी है और राज्यों को ग्लोबल टेंडर पर भरोसा करना पड़ रहा है।