कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर लाल पुल के पास पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में मैक्स वाहन आ गया. इस हादसे में वाहन सवार आठ लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पटवारी सुखदेव जिन्नाटा मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी साहिया में भर्ती कराया गया.जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार दोपहर की है. यात्रियों से भरी हुई मैक्स चकराता से विकासनगर की तरफ जा रहा थी. तभी लाल पुल के पास अचानक पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिरा और मैक्स पिचक कर सड़क पर पलट गई. मामले की सूचना जैसे ही क्षेत्रीय पटवारी सुखदेव जिन्नाटा को मिली वो भी मौके पर पहुंचे. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से जैसे-तैसे मैक्स में फंसे लोगों को बाहर निकाला.