Read in App


• Thu, 27 Jun 2024 11:15 am IST

राजनीति

उपचुनाव से पहले Viral हुआ भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी का विवादित ऑडियो


देहरादून: उत्तराखंड राज्य की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसकी तैयारियांजोरों-शोरों से चल रही हैं. राजनीतिक पार्टियों चुनाव जीतने को लेकर दमखम से तैयारी में जुटी हुई हैं. इसी बीच बदरीनाथ विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी के लिए एक मुसीबत खड़ी हो गई है.दरअसल राजेंद्र भंडारी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें राजेंद्र भंडारी कथित तौर पर ब्राह्मण समाज को लेकर गलत शब्दों का प्रयोग करते सुनाई दे रहे हैं. विधानसभा उपचुनाव के बीच राजेंद्र भंडारी का ऑडियो एक बार फिर तेजी से वायरल होने के चलते सियासत गरमा गई है. दरअसल, राजेंद्र भंडारी का यह वायरल ऑडियो काफी पुराना बताया जा रहा है.

कुछ महीने पहले यह ऑडियो वायरल होने के बाद राजेंद्र भंडारी ने प्रदेश की जनता से माफी भी मांगी थी. वहीं अब इस उपचुनाव के बीच तेजी से वायरल हो रहे राजेंद्र भंडारी के ऑडियो के कई मायने निकाले जा रहे हैं. जिस वक्त राजेंद्र भंडारी का यह ऑडियो रिकॉर्ड किया गया था, उस वक्त वो कांग्रेस पार्टी से बदरीनाथ विधानसभा सीट से विधायक थे. ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है, जिसको विपक्ष भुनाने की कवायद में जुट गया है, ताकि बदरीनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीत सके.