Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Jul 2023 10:49 am IST


उत्तराखंड में भूस्खलन ने जगह-जगह रोकी वाहनों की रफ्तार , करीब 330 सड़कों पर यातायात ठप


देहरादून : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से बड़ी संख्या में सड़कें बंद हो रही हैं। प्रदेशभर में 330 सड़कों पर यातायात  ठप है। उत्तराखंड में प्रमुख सड़कों को तो लोनिवि की ओर से खोला जा रहा है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बंद हो रही पीएमजीएसवाई की सड़कों की कोई सुध नहीं ले रहा है। हालत यह है कि राज्य में 41 सड़कें पिछले 15 दिन से बंद चल रही हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों में लोगों को आवाजाही में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।उत्तरकाशी में 25 सड़कें बंद उत्तरकाशी जिले में 25 ग्रामीण सड़कें आधे महीने से बंद चल रही हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने इन सड़कों को पीएमजीएसवाई को तत्काल खोलने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि लोनिवि और पीएमजीएसवाई को सड़कों को तत्काल खोलने को कहा गया है। जिले में 30 सड़कें पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से बंद हैं।पौड़ी में राज्य मार्ग बंद पौड़ी जिले में एक राज्य मार्ग समेत दो सड़कें 15 दिनों से बंद हैं। जबकि दो सड़कें एक सप्ताह से अधिक समय से बंद हैं।टिहरी में मुश्किल झेल रहे लोग टिहरी जिले में 15 दिन से छह सड़कें बंद चल रही हैं। जबकि आठ सड़कें एक हफ्ते से बंद हैं। प्रतापनगर विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि कई बार सड़कों को खोलने के निर्देश दिए गए लेकिन अभी तक सड़कें खुल नहीं पाई हैं।