Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 31 Aug 2022 11:15 am IST


उत्तराखंड में IAS-PCS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल, बंशीधर तिवारी बने डीजी सूचना


उत्तराखंड सरकार ने 13 IAS और कई PCS अधिकारियों के अधिकारियो के विभागों मे फेरबदल किए हैं. सरकार ने बंशीधर तिवारी को DG सूचना बनाया है. अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से राजस्व का कार्यभार वापस लिया गया है. इसके अलावा आईएएस शैलेश बगौली से सचिव कृषि और कृषक विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई. सचिव कृषि और कृषक विभाग की जिम्मेदारी आईएएस बीवीआरसी पुरुषोतम को दी गई है. आईएएस सचिन कुर्वे को राजस्व विभाग की सचिव बनाया गया है. हालांकि इनसे भी खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के आयुक्त की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया. आईएएस ब्रिजेश कुमार संत को दून मसूरी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से हटा दिया गया. वहीं, नई जिम्मेदारी के तौर पर सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता बनाया गया है. आईएएस दीपेंद्र कुमार चौधरी को सचिव प्रभारी राजस्व की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए सचिव प्रभारी शहरी विकास का नया दायित्व दिया गया है.