Read in App


• Fri, 7 May 2021 1:32 pm IST


जिले में 4,626 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन


उधमसिंह नगर-जिले में कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति सुचारु होने के बाद टीकाकरण अभियान पूर्ववत तेज हो गया है। बृहस्पतिवार को जिले के सभी सात विकासखंडों में बनाए टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए 45 वर्ष से अधिक वर्ष के लोग उमड़ पड़े। जिले में विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर कुल चार हजार, 626 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इनमें तीन हजार, 185 लोगों को दूसरी डोज व एक हजार, 441 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज स्थित टीकाकरण केंद्र पर सुबह आठ बजे से ही लोग पहुंचने शुरू हो गए थे। पंजीकरण के बाद लोगों ने केंद्र पर वैक्सीन लगवाई। साथ ही मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित फ्लू क्लीनिक पर आरटीपीसीआर जांच के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी नजर आई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. हरेंद्र मलिक ने बताया कि जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध होने पर शीघ्र ही 18 वर्ष से अधिक वर्ष के युवाओं को भी टीका लगवाने का अभियान शुरू किया जाएगा।